सैलून में सहकर्मी महिला के साथ अश्लील हरकत करने वाला आरोपी गिरफ्तार

News Khabar Express

कोतवाली पुलिस ने सैलून में सहकर्मी महिला के साथ अश्लील हरकत और जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

शुक्रवार को एक स्थानीय युवती ने कोतवाली में तहरीर दी थी। उसने बताया था कि वह पिछले एक वर्ष से सैलून में काम करती है। उसके साथ काम करने वाला साहिद नामक का युवक अकेले में आए दिन उसके साथ अश्लील हरकत करता है।

विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई। उसके बाद शाहिद निवासी ईदगाह काॅलोनी, भगवानपुर हरिद्वार को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

Next Post

आयुष्मान से फ्री इलाज पर बड़ा अपडेट, केवाईसी के बिना भी बन सकेगा कार्ड…

राज्य में 70 साल से अधिक उम्र के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के कार्ड अब बिना राशन कार्ड, केवाईसी के बनने हैं। आयुष्मान कार्ड बंद करने के लिए लोगों को अब राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के चक्कर नहीं काटने […]

You May Like