रेंजर्स ग्राउण्ड में आयोजित राष्ट्रीय सरस मेले के तीसरे दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

News Khabar Express

देहरादून : रेंजर्स ग्राउण्ड में आयोजित राष्ट्रीय सरस मेले के तीसरे दिन आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं आयोजित दस दिवसीय सरस मेले में देर सायं लोक गायक नरेश बदशाह के गीतों ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। राज्य सरकार की यह एक अच्छी पहल है कि सरस मेले के जरिये स्वयं सहायता समूहों को अपने स्टालों के लिए बेहतर मंच प्रदान हो रहा है।

सरस मेले में विभिन्न राज्यों से पहली बार उत्तराखंड आए स्वयं सहायता समूह ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि उन्होंने पहली बार उत्तराखंड में अपना स्टाल लगाया है ।इससे पहले वह अन्य राज्यो में आयोजित मेलो में अपने स्टाल लगा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों के भांति उन्हें उत्तराखंड में भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। स्वयं सहायता समूह द्वारा इस आयोजन के लिए राज्य सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया।

लोक गायक नरेश बादशाह ने अपने प्रस्तुति में गीत गाए
१.महासू वंदना,, मुखे लगी तेरी लगन……
२,तादी गीत, भाई सूबा तोडिया…..
३,दर्शनीय तेरी नजरों से…….
४. पंद्रा गते पगुना ली में……
5. मामा मोर शिंगा ले…….
6. तेरा मेरा प्यार…….
7. हारूल सिलतलुवा की….

Next Post

डीएम ने दीपावली तक लाईट सेक्शन से जुड़े सभी अधिकारी कार्मिकों की छु्ट्टी पर रोक लगाईं

देहरादून: नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत खराब स्ट्रीट लाईट मरम्मत एवं बदलने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत प्रतिदिन 500 से अधिक लाईटे टीमों द्वारा बदली जा रही है। इसके लिए 09 अक्टूबर से 35 टीमें प्रतिदिन वार्डवार जाकर लाईन बदलने का कार्य कर रही हैं,जिनके कार्यों […]

You May Like