उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों का किया प्रमोशन, स्वास्थ्य सचिव ने जारी किए आदेश

News Khabar Express

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने 10 वरिष्ट चिकित्सा अधिकारियों को बड़ी सौगात दी है, दरअसल लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे 10 वरिष्ठ अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नति दी है। जिस संबंध में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। इन वरिष्ठ चिकित्साधिकारी वेतन मैट्रिक्स-12 (पूर्व वेतनमान-15,600-39,100, वेतन बैण्ड-3, ग्रेड वेतन-7600) के पद से संयुक्त निदेशक वेतन मैट्रिक्स-13 (पूर्व वेतनमान-37,400-67,000, वेतन बैण्ड-4, ग्रेड वेतन-8700) के पद पर पदोन्नति प्रदान करने की राजयपाल महोदय द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।

Next Post

उत्तराखंड हैल्थ प्रीमियर लीग: पूल-ए से एन.एच.एम. वॉरियर्स व पूल-बी से यूपीसीएल, सीएमओ पहुंची सेमीफाइनल में

उत्तराखंड हैल्थ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन, एन.एच.एम. वॉरियर्स ने “संपूर्ण टीकाकरण- समझदारी दिखाएं, बच्चे का संपूर्ण टीकाकरण करवाएं” थीम के तहत आयकर विभाग को 5 विकेट से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की। आयकर विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 140 रन […]

You May Like