जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिकेश में जन-समस्याएं सुनी

News Khabar Express

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिकेश तहसील सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित कर जनमानस की समस्याएं सुनी। तहसील दिवस में बिजली, पानी, अतिक्रमण, पार्किंग, सड़क आदि से सम्बन्धित शिकायत प्राप्त हुई।

खदरी निवासी एक शिकायकता द्वारा शिकायत की गई की उनको पट्टे प्राप्त हुए थे किन्तु सभी के पट्टे आनलाईन हो गए हैं जबकि उनका पट्टा आनलाईन रिकार्ड में नही चढा, जिस पर जिलाधिकारी ने 02 घंटे के भीतर कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिए।

उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण की शिकायतों पर नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश, उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को अभियान चलाते हुए सड़कों गलियों को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए।

वहीं परिवार नियोजन योजना के अन्तर्गत प्राप्त हुए पट्टो पर अधिकार न मिलने तथा वर्षो सें सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने वाले फरियादियों की व्यवस्था को सुनते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यदि पूर्व में दिए गए पट्टो में भूमि सम्बन्धी कोई पेच है तो सम्बन्धितों के नए जगह पर पट्टे आवंटित करने की कार्यवाही करे।

जनता दर्शन/जनसुनवाई में लगभग 100 से अधिक फरियादियों की शिकायतें प्राप्त हुई।यहां जिलाधिकारी ने विभिन्न फरियादियों की समस्याओं को सुना।कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण भी किया गया।

क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण और फुटपाथ पर पार्किंग को लेकर जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को वृहद्स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए।क्षेत्र में आवारा पशुओं के घूमने और लोगो को चोटिल होने की घटना पर उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं के लिए पशु वाहन बढ़ाया जाएगा।

वहीं ग्राम पंचायत खदरी, एवं रानीपोखरी में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों पर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सरकारी भूमि का अतिक्रमणमुक्त करने के निर्देश दिए।

कहा कि जनसेवक का कार्य जनता की सेवा करना है।यदि जनता को किसी भी प्रकार से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है। एक जनसेवक होने के नाते उनका यही प्रयास है कि आम जनमानस को किसी भी प्रकार से परेशानी ना होने के साथ ही उनकी अधिकांश शिकायतों का समाधान किया जाए।

जिलाधिकारी ने तहसील तहसील परिसर का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं को ठीक नही पाए जाने पर उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश स्मृता परमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्याधर सोमनाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेन्द्र कुमार सहित समस्त जिलाधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

क्राइम: व्लॉगर सौरभ जोशी पर जांच की तलवार लटकी, नोटिस जारी…

  देहरादून। उत्तराखंड के व्लॉगर सौरभ जोशी समेत कई यूट्यूबर्स को स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट ने हिबॉक्स एप से 1000 करोड़ की ठगी मामले में नोटिस भेजा है। सौरभ जोशी समेत इन यूट्यूबर्स पर आरोप है कि इन सभी ने एप के लिए प्रचार कर 30 हजार से अधिक […]

You May Like