गजब: डीएम भी हुए ओवर रेटिंग के शिकार, आम आदमी बनकर पहुंचे शराब की दुकान मे…

News Khabar Express

राजधानी। देहरादून में शराब और रेटिंग का मामला बेखौफ चल रहा है हर शराब की बोतल पर ठेके वाले ₹20 एक्स्ट्रा ले ही लेते हैं। इसमें भी चौंकाने वाली बात यह है कि ठेका स्वामी या ठेके पर काम करने वाले लोगो को प्रशासन का डर नहीं हैं। और ये किसी एक ठेके की बात नहीं है देहरादून के हर शराब की दुकान पर आपकों ओवररेटिंग मिल जायेगी।

विरोध करने पर ठेके वाले बोलते हैं कि जाकर आबाकारी अधिकारी से बात करो। गजब का साहस हैं इनका बेखौफ लूट मचाते हैं। आज राजधानी देहरादून के डीएम सविन बंसल ने शराब ठेकों पर रेड की। डीएम खुद ही वाहन चलाकर चुपचाप ठेकों पर पहुंचे और खुलेआम होती ओवर रेटिंग खुद डीएम ने अपनी आंखो से देख ली।

डीएम के साथ में कोई स्टाफ नही था, खरीददार बनकर लाइन में लगकर मैकडाउल की बोटल खरीदी। सेल्स मैन ने 660 की बोतल, 680 रुपए में डीएम को बेची। अब ये गजब ही हो गया जब डीएम को ही ये लोग महंगी शराब बेचेंगे तो आम आदमी भला क्या करें!

Next Post

रेलवे स्टेशन पर निकला अजगर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, वीडियो वायरल, पहुंची वन विभाग की टीम

ऋषिकेश योगनगरी रेलवे स्टेशन पर अजगर दिखाई देने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है। शुक्रवार सुबह योगनगरी रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्रियों को अचानक एक अजगर दिखाई दिया। जिसे देखते […]

You May Like