शिक्षा महानिदेशक ने ली बैठक, सभी जिलों के लिए नोडल अधिकारी किए गए नियुक्त me

News Khabar Express

शिक्षा महानिदेशक ने आज अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने समस्त जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारी और समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को अहम दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग एक संवेदनशील विभाग है इसमें विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पठन-पाठन में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

शिक्षा महानिदेशक ने कहा कि समय-समय में समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। जनपद स्तर के अधिकारियों द्वारा समीक्षा में बैठक में प्रतिभाग नहीं किया जाता है तो उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। यदि किसी अधिकारी को किसी अन्य उच्च पदस्थ अधिकारी के साथ बैठक में सम्मिलित होना है तो राज्य स्तर पर सूचना प्रेषित करें अथवा राज्य परियोजना निदेशक महोदया को दूरभाष पर सूचित किया जाए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय का भवन जर्जर अवस्था में न हो। जिससे बच्चों को किसी समस्या का सामना करना पड़े। अगर किसी विद्यालय का भवन व्यवस्था के अनुकूल नही है तो जिला योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी से वार्ता कर अनुदान लिया जा सकता है।

जनपद तथा विकासखण्ड स्तर से विद्यालयों का निरीक्षण किया जाना अनिवार्य है। साथ ही विद्यालय में शिक्षक पठन-पाठन पर ध्यान दें। मुख्य शिक्षा अधिकारी समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश जारी करें।

  1. 1. सभी विद्यालय एवं कार्यालय आवंटित बजट को खर्च करना सुनिश्चित करें। लक्ष्य निर्धारित कर कार्य की समयसीमा के अन्तर्गत कार्य पूर्ण करें।
  2. अधिकारियों कर्मचारियों एवं शिक्षकों की उपस्थित शत-प्रतिशत होनी आवश्यक है। किसी भी दशा में कोई भी अधिकारी कर्मचारी एवं शिक्षक कार्यालय विद्यालय न अनुपस्थित न रहें। अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
  3. प्रत्येक विद्यालय का परीक्षा परिणाम में सुधार किया जाना आवश्यक है। इसके लिए विद्यालयों तथा शिक्षकों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश जारी करें। इसके साथ ही विद्यालयों में योगा शिक्षकों को तैनात करें।
  4. आंशिक अथवा पूर्ण रूप से ध्वस्त किया जाने वाले विद्यालय भवनों के सन्दर्भ में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त जनपद तत्काल कार्यदायी संस्था के साथ सम्पर्क स्थापित कर डीपीआर तैयार कराते हुए निदेशालय स्तर पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अगर समयान्तर्गत कार्य नहीं किया जाता है तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की जाएगी।
  5. जनपदों को निर्देशित किया गया कि अतिथि शिक्षकों को तत्काल नियुक्ति प्रदान की जाए। अगरदि किसी जिले में आवंटित अतिथि शिक्षकों के अतिरिक्त आवश्यकता है तो तत्काल निदेशालय को अवगत कराएं।
  6. जिन विद्यालयों में शौचालय का निर्माण नहीं किया जा सकता है उनमें मोबाईल टॉयलेट की व्यवस्था अथवा फैब्रिकेटेड टॉयलेट का निर्माण किया जा सकता है। पेयजल के लिए पेयजल मिशन के साथ वार्ता कर आपूर्ति की जा सकती है। इस सम्बन्ध में तत्काल कार्रवाई की जाए।
Next Post

मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने की सीएम धामी से मुलाकात, नई फिल्म नीति पर की चर्चा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शासकीय आवास में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी और बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में फिल्म निर्माण और फिल्मांकन से संबंधित विभिन्न विषयों तथा प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा दी जा […]

You May Like