तैयारी: गुलदारो को ठिकाने लगाने के लिए वकर्मी एसएसबी से ले रहे ट्रेनिंग…

News Khabar Express

 

पौड़ी। गुलदारों को ठिकाने लगाने और उन्हें टेंकुलाइज़ करने के लिए पेशेवर शिकारियों के बजाय अब वन विभाग के कर्मचारी नया गुर सीखने जा रहे है। बाकायदा हमलवार गुलदार को ढेर या ट्रेंकुलाइज करने के लिए वन विभाग की टीम निशानेबाजी और वेपन ट्रेनिंग का प्रशिक्षण शस्त्र सीमा बल के जवानों से ले रही है उम्मीद की जा रही है।

अब देखना है कि एसएसबी से तालीम लेने के बाद वन विभाग के कर्मचारी आदमखोर जंगली जानवर को सटीक निशाना लगा सकने में कितना सफल होंगे। आदमखोरों को ढेर करने के इतिहास में ये माना जाता रहा है कि जो पेशेवर शिकारी होते है उनको जंगली जानवरों और ख़ास तौर पर आदमख़ोर जानवरों की हरकतों और फ़ितरत का ज्ञान होता है। यही वज़ह होती है कि, पेशेवर शिकारी सही और सटीक जानवर को ही अपना निशाना बनाता है और निर्दोष जानवर नही मारा जाता।

Next Post

बड़ी खबर: पत्रकार योगेश डिमरी के मामले मे प्रियंका गांधी ने भाजपा को घेरा…

    ऋषिकेश। कुछ दिन पूर्व पत्रकार योगेश डिमरी पर हमले का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें देखा जा सकता था की पत्रकार योगेश डिमरी को शराब माफिया सुनील गंजा द्वारा बुरी तरह पीटा गया था उनके सिर पर गंभीर चोटें थी तथा उनका पैर भी फ्रैक्चर था और वीडियो […]

You May Like