आज उपराष्ट्रपति धनखड़ दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे देहरादून, आईआईपी में वैज्ञानिकों से होंगे रूबरू

News Khabar Express

आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ देहरादून के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे। पहले दिन, वह भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (आईआईपी) में जाकर वहां के वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे और उनके कामकाज की जानकारी लेंगे।

साथ ही दूसरे दिन, उपराष्ट्रपति राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज और एम्स ऋषिकेश का दौरा करेंगे, जहां वे इन प्रतिष्ठित संस्थानों की सुविधाओं और कार्यप्रणालियों का अवलोकन करेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद, वह लगभग चार बजे भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (आईआईपी) मोहकमपुर के लिए रवाना होंगे।

आईआईपी में अपनी यात्रा के दौरान, उपराष्ट्रपति संस्थान के वैज्ञानिकों, शिक्षकों और छात्रों से मुलाकात करेंगे। शाम को करीब पांच बजे, वे राजभवन की ओर प्रस्थान करेंगे, जहां वे रात्रि का विश्राम भी करेंगे।

रविवार को सुबह करीब दस बजे उपराष्ट्रपति राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी) का भ्रमण करेंगे। यहां वह 11 बजे तक रहेंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से वह करीब 11:40 बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचेंगे।

Next Post

उत्तराखंड बिजली धारकों के लिए राहत की खबर: महंगी नहीं होगी बिजली, विद्युत नियामक आयोग ने खारिज की याचिका

उत्तराखंड में बिजली की दरों में अब वृद्धि नहीं होगी। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने यूपीसीएल द्वारा पेश की गई बिजली दरों में बढ़ोतरी की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है। आयोग ने इस याचिका पर विचार करने के लिए प्रदेशभर से सुझाव प्राप्त किए और 12 अगस्त को […]

You May Like