उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। मैसम विभाग की ओर से भारी बारिश पर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के बारिश पर अलर्ट के बाद प्रशासन सभी सतर्क हो गया है। लोगों से नदियों के पास नहीं जाने की सलाह दी जा रही है।
मौसम विभाग ने देहरादून के साथ ही बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ के साथ ही उधमसिंहनगर जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही अगले एक हफ्ते तक राज्य में तेज बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है।
उत्तराखंड में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। देहरादून और बागेश्वर के कई इलाकों में गुरुवार देर रात से शुक्रवार तड़के तक तेज बारिश हुई। इधर, मौसम विभाग ने आगे भी अभी तेज बारिश रहने का आसार जताया है।
गस्त महीने में अभी तक बागेश्वर जिले में सामान्य से 277 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। जबकि चमोली जिले में 93 और देहरादून में 93 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में देहरादून के सहस्रधारा में 157 मिमी. कोटद्वार में 148 और यमेश्वर में 81 मिमी. बारिश दर्ज की गई।