Uttarakhand : आज बागेश्वर में भारी बारिश का का ऑरेंज अलर्ट, अन्य जिलों में भी बरसेंगे मेघ

News Khabar Express

मौसम विभाग ने राज्य के बागेश्वर जिले में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा देहरादून समेत पांच जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

पूर्वानुमान के अनुसार बृहस्पतिवार को राज्य के बागेश्वर जिले में अधिकांश हिस्से में भारी बारिश का अनुमान है। बारिश के तीव्र दौर के साथ ही आकाशीय बिजली भी चमकेगी। वहीं, देहरादून, नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंहनगर जिले में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

दून में बुधवार को सुबह से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था। कई जगहों पर तेज बारिश के चलते जलभराव और कीचड़ हो गया। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के दौरान प्रिंस चौक, दून अस्पताल के पास, चकराता रोड सहित कई जगहों पर पानी भर गया

 

Next Post

Uttarakhand : आज प्रदेश की 13 महिलाओं और किशोरियों को मिलेगा तीलू रौतेली पुरस्कार, 32 को आंगनबाड़ी सम्मान

प्रदेश की पहली गढ़वाली महिला संगीत अध्यापिका के रूप में अपनी सेवाएं देने वाली देहरादून की डाॅ. माधुरी बड़थ्वाल और गुलदार के हमले से अपनी सास को बचाने वाली रुद्रप्रयाग की विनीता देवी समेत राज्य की 13 वीरांगनाओं को गुरुवार को वर्ष 2023-24 का तीलू रौतेली राज्य स्तरीय पुरस्कार मिलेगा 32 […]

You May Like