उत्तराखंड में नहीं बढ़ेगा पंचायतों का कार्यकाल, शासन की दिसंबर में चुनाव कराने की तैयारी

News Khabar Express

प्रदेश के विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि, त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल दो साल बढ़ाने की मांग को लेकर 15 जुलाई से आंदोलन कर रहे हैं। हालांकि, शासन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पंचायतों का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाएगा, क्योंकि पंचायत एक्ट में इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं है।

नवंबर में पंचायतों का पांच साल का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इसके बाद दिसंबर में 7,795 ग्राम पंचायतों और 400 जिला पंचायत सदस्यों समेत क्षेत्र पंचायत और वार्ड सदस्यों के पदों पर चुनाव कराए जाएंगे।

उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन से जुड़े पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को प्रदेश के 89 ब्लॉक कार्यालयों में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया।

Next Post

दिल्ली घटना के बाद अब उत्तराखंड कोचिंग सेंटरों पर कसेगा शिकंजा, दिए मानकों के जांच के आदेश

दिल्ली घटना के बाद अब उत्तराखंड में कोचिंग सेंटरों पर बड़ी कार्रवाई होने जा रही है. दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से हुए तीन छात्रों की मौत के बाद शहरी आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने संज्ञान लिया है. शहरी आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कोचिंग संचालकों […]

You May Like