कैंची धाम जाने वाली गाड़ियों का तय हुआ किराया, परिवहन निगम के अधिकारियों ने की बैठक

News Khabar Express

कैंची मेले के दौरान, जिला प्रशासन ने व्यापक यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए कई उपायों को अपनाया है। इसके तहत, 350 मैक्सी और 80 बसें शटल सेवा के रूप में लगाई जाएगी, जिनके किराये को प्रशासनिक स्तर पर 50 से 80 रुपये तक और 20 से 100 रुपये तक तय किया गया है।

उपजिलाधिकारी ने इसके साथ ही कई स्थानों पर शटल प्वाइंट भी निर्धारित किए हैं, जिससे लोगों को सुविधा मिले और उन्हें काफी आसानी से मेले तक पहुंचने में मदद मिले। पार्किंग क्षेत्रों का भी व्यापक इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक वाहनों को उपलब्धता मिले।

साथ ही कैंची जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम व केमू की बसों को लिया गया है। इसके अलावा कुछ बसों को आरक्षित भी रखा गया है जिन्हें जरूरत पड़ने पर उपयोग किया जाएगा। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी और आरटीओ अमित सैनी आदि मौजूद रहे।

Next Post

डोभाल चौक हत्याकांड पर सीएम धामी की दो टूक, बदमाश छोटा हो या बड़ा, नहीं बचेगा कानून से

देहरादून के डोभाल चौक में प्रॉपर्टी कारोबारी की हत्याकांड पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दो टूक कहा कि बदमाश छोटा हो या बड़ा, किसी को देवभूमि का माहौल खराब करने की छूट नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. ऐसे में बदमाशों के […]

You May Like