उत्तराखंड में 25 जून तक पहुंच सकता है मानसून, उससे पहले खूब सताएगी गर्मी

जून के पहले सप्ताह में आई झमाझम बारिश और झोंकेदार हवाओं ने भले ही गर्मी से राहत दी हो, लेकिन मानसून के आगमन से पहले फिर से गर्मी बढ़ने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मानसून से पूर्व पूरे प्रदेश में तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री अधिक हो सकता है। मैदान से लेकर पहाड़ तक गर्मी का प्रकोप एक बार फिर लोगों को परेशान करेगा।

उत्तराखंड में मानसून दस दिन की देरी से 25 जून तक पहुंचने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इस बार मानसून में सामान्य से दस फीसदी अधिक मेघ बरस सकते हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 11 जून तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

सभी जिलों में चटक धूप खिलने के कारण मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ सकती है, जिससे लोगों को कुछ असुविधा हो सकती है।

Next Post

उत्तराखंड को बड़ा तोहफा, अजय टम्टा को मिली मोदी कैबिनेट में जगह

लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार पांच कमल खिलाने वाले उत्तराखंड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट में प्रतिनिधित्व देकर बड़ा तोहफा दिया है। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र से लगातार तीसरी बार चुनाव जीते अनुभवी अजय टम्टा मोदी कैबिनेट में हिस्सा बने हैं। उन्होंने राज्यमंत्री पद की शपथ ली। बता […]

You May Like