गठबंधन को बहुमत मिलने पर बोले पीएम मोदी, तीसरी बार NDA की सरकार बनना तय

18वीं लोकसभा चुनाव के निर्णय अब करीब स्पष्ट हो गए हैं. भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए ने पूर्ण बहमत हासिल कर लिया है. एनडीए को 293 सीटें मिली हैं. वहीं इंडिया ब्लॉक ने भी 233 का आंकड़ा छू लिया है. इस बार 96.88 करोड़ मतदाताओं में से 64.2 करोड़ मतदाताओं ने मतदान देकर रिकॉर्ड कायम किया है.

विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन को बड़ी जीत मिली है. यहां से गठबंधन को 43 सीटें मिली हैं. देश में अगली सरकार किस दल की होने वाली है.

543 सीट वाले भारतीय संसद में किसी भी दल को जीत के लिए 272 का जादुई आंकड़ा छूना होता है. एनडीए के पास बहुमत है. ऐसे में एनडीए सरकार बना सकती है.

परिणामों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे.’ पीएम ने लिखा, ‘देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है. भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है. मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे. सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं.’

Next Post

सीएम धामी ने प्रदेशवासियों से की पर्यावरण संरक्षण की अपील, पत्नी के साथ किया पौधरोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को पर्यावरण के महत्व पर जागरूक करते हुए पौधरोपण का संदेश दिया। उन्होंने आजकल वृक्षों की महत्ता को समझते हुए शासकीय आवास परिसर में वृक्षारोपण किया, जिससे पर्यावरण संरक्षण में एक सकारात्मक कदम उठाया गया। उनके इस कदम से प्रदेशवासियों में पर्यावरण […]

You May Like