चारधाम यात्रा में उमड़ा सैलाब, VIP दर्शन पर 31 मई तक रोक, केवल इन्हें मिलेगी अनुमति

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को हुई समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि चारधाम में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए वीआईपी दर्शन पर रोक बढ़ा दी जाए। यह रोक 31 मई तक रहेगी। इस दौरान केवल वही लोग वीआईपी दर्शन कर सकेंगे, जिनके लिए सरकार की ओर से प्रोटोकॉल जारी किया जाएगा। इस बाबत सीएस राधा रतूड़ी भी अन्य राज्यों को पत्र लिखकर अनुरोध कर चुकी हैं

मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चारोंधामों में प्रतिदिन के लिए जो क्षमता निर्धारित की गई है, उसके अनुसार ही दर्शन के लिए भेजे जाएं। रजिस्ट्रेशन की व्यवस्थाओं को और मजबूत बनाया जाए। श्रद्धालुओं का चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन होने पर ही चेक प्वाइंट से आगे जाने

चारधाम यात्रा पूरे चरम पर चल रही है। सीएस ने कहा, इस बार बहुत ज्यादा संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं। पिछले वर्ष की तुलना में अबकी बार दोगुने श्रद्धालु पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं

Next Post

यमुनोत्री पहुंचे सीएम धामी, कहा-बिना पंजीकरण आ चुके श्रद्धालुओं को भी दर्शन कराएगी सरकार

चारधाम यात्रा पर आए वे सभी श्रद्धालु धामों में दर्शन कर सकेंगे, जिन्हें पंजीकरण न होने की वजह से रोक दिया गया है। लेकिन यह राहत केवल उन्हीं यात्रियों को दी जाएगी जो शुक्रवार तक चारधाम यात्रा मार्गों पर रोक दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के […]

You May Like