उत्तराखंड: वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का निधन, सीएम धामी के लिए छोड़ी थी सीट

उत्तराखंड राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का निधन हो गया। कैलाश गहतोड़ी लंबे समय से बीमारी से जुझ रहे थे, उन्होंने दून अस्पताल में आज सुबह अंतिम सांस ली। कैलाश गहतोड़ी ने सीएम पुष्कर सिंह के लिए अपनी विधायक की सीट भी छोड़ी थी| सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत भाजपा नेताओं ने कैलाश गहतोड़ी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

कैलाश गहतोड़ी ने 2017 और 2022 में चंपावत से चुनाव जीतकर लोकसभा का मंच अपने नाम किया। लेकिन 2022 में उन्होंने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया और सीएम धामी के लिए अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया। इस हालत में उनका निर्णय राजनीतिक दायरे में काफी चर्चा का विषय बना।

 

Next Post

Uttrakhandआज बदलेगा मौसम का मिजाज, पांच जिलों में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट

उत्तराखंड के पांच जिलों में शनिवार को तेज हवा और आंधी चलने के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में झोंकेदार हवाएं चलने व हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन […]

You May Like