सचिन पायलट की आज हल्द्वानी में चुनावी जनसभा, कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मांगेंगे समर्थन

News Khabar Express

प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अंतिम दिन कांग्रेस नेता एवं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट हल्द्वानी में चुनावी जनसभा कर पार्टी प्रत्याशी प्रकाश जोशी के लिए वोट मांगेंगे। कांग्रेस में प्रियंका गांधी के बाद सचिन पायलट दूसरे स्टार प्रचारक हैं, जो चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं।हालांकि, पार्टी हाईकमान की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में सचिन पायलट का नाम नहीं था। प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं वार रूम के अध्यक्ष नवीन जोशी ने बताया, पार्टी के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट 17 अप्रैल को दोपहर दो बजे हल्द्वानी के रामलीला मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

जनसभा में पार्टी के विधायक, पूर्व मंत्री, विधायक, जिला व महानगर अध्यक्ष समेत नैनीताल संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता भाग लेंगे। नैनीताल सीट पर प्रचार के लिए सचिन पायलट की मांग की जा रही थी, लेकिन पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में पायलट का नाम नहीं था, जिससे चुनाव प्रचार के अंतिम समय में उनका चुनावी कार्यक्रम तय हुआ

जोशी ने बताया, पायलट की जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी जोश है। कहा, भाजपा देश व प्रदेश की जनता को झूठे वादों व धार्मिक भावनाओं में उलझाने की कोशिश कर रही है। उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड, अग्निवीर योजना, किसानों का उत्पीड़न, बेरोजगारी व पलायन जैसे मुद्दों पर भाजपा नेताओं ने चुप्पी साध

Next Post

सचिन पायलट का 13 मिनट भाषण...नहीं लिया मोदी का नाम, जाते-जाते कही सबसे राम-राम

हल्द्वानी पहुंचे सचिन पायलट ने 13 मिनट के अपने भाषण में केंद्र सरकार पर जमकर निशाने साधे। 13 मिनट के भाषण में उन्होंने एक बार भी मोदी का नाम नहीं लिया। उन्होंने भाजपा के द्वारा पूर्व में किए वायदों पर सवाल उठाए। बोले दस साल के कार्यकाल में सरकार ने क्या […]

You May Like