उत्तराखंड में अभियान का पहला चरण शुरू, 13 लाख से ज्यादा बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य

News Khabar Express

राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस पर उत्तराखंड के सभी जिलों में पल्स पोलियो अभियान का पहला चरण रविवार से शुरू हो गया है। इसमें प्रदेशभर के 13,48,250 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान को सुचारू रूप से चलाया जाए। अभियान के तहत मैदानी क्षेत्रों में तीन मार्च को बूथ समस्त स्वास्थ्य इकाइयों में व छह दिन यानी चार मार्च से नौ मार्च घर-घर जाकर पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी।पर्वतीय क्षेत्रों में भी तीन मार्च को बूथ समस्त स्वास्थ्य इकाइयों व तीन दिन चार से छह मार्च घर-घर पोलियो खुराक पिलाई जाएगी। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 13,20,964 लक्ष्य के सापेक्ष 13,48,250 को पोलियो की दवाई पिलाई गई थी।

Next Post

उत्तराखंड में चेकिंग अभियान तेज, राज्य व जिलों के बॉर्डर पर सीसीटीवी लगाने के निर्देश

आईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल ने सभी पुलिस कप्तानों को राज्य और जिलों के बॉर्डर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। ताकि, चुनाव की तैयारियों के बीच बॉर्डर पर प्रभावी चेकिंग की जा सके। इसके साथ ही पुलिस कप्तानों को चुनाव से पहले समय से फोर्स की […]

You May Like