रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी हिंसा में घायलों का जाना हाल, हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया

News Khabar Express

रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रविवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुए उपद्रव में घायल पुलिसकर्मियों, निगम कर्मियों और पत्रकारों का हाल जाना। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वर्तमान हालात के बाबत जानकारी भी ली।

मंत्री अजय भट्ट ने रविवार को सर्वप्रथम बृजलाल अस्पताल पहुंचकर घायल पत्रकार का हाल जाना। इसके बाद उन्होंने कृष्णा अस्पताल में घायल निगम कर्मियों से मुलाकात की। फिर कोतवाली पहुंचकर घायल पुलिस कर्मियों से बात की।

उन्होंने एसएसपी पीएन मीणा से पूरी घटना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने घायलों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। देर शाम अजय भट्ट ने हल्द्वानी हिंसा में घायल अमर उजाला के छायाकार राजेंद्र सिंह बिष्ट के घर पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिला महामंत्री नवीन भट्ट आदि थे।

Next Post

Haridwar: ढोल नगाड़ों की थाप पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया रोड शो...बड़ी संख्या में शामिल हुई मातृशक्ति

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवपुरा चौक से रोड शो किया। ढोल नगाड़ों की थाप पर भव्य रोड शो किया गया। सीएम के साथ गाड़ी में राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा आदि मौजूद रहे। रोड शो […]

You May Like