उत्तराखंड पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर बोले-फिल्म फ्रैंडली नीतियों से श्रेष्ठ शूटिंग डेस्टिनेशन बनेगा प्रदेश

News Khabar Express

जाने-माने फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, प्रदेश सरकार की फिल्म फ्रैंडली नीतियों से उत्तराखंड देश का श्रेष्ठ शूटिंग डेस्टिनेशन बनेगा। कहा, उनकी नई फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखंड में की जाएगी, जो अगले साल अप्रैल में प्रस्तावित है। नई फिल्म की शूटिंग लोकेशन के लिए खेर से विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया

रविवार को इंदिरानगर में प्रस्तावित शूटिंग लोकेशन पर उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने अभिनेता अनुपम खेर से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने राज्य की फिल्म नीति के बारे में जानकारी दी। तिवारी ने बताया, उत्तराखंड की प्रस्तावित फिल्म नीति में नई फिल्म लोकेशनों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रावधान किया गया है।

अनुपम खेर ने बताया, उनकी नई फिल्म की शूटिंग अप्रैल से प्रस्तावित है। 90 प्रतिशत से अधिक शूटिंग उत्तराखंड में करने की योजना हैं। उनकी फिल्म सैन्य पृष्ठभूमि पर आधारित कहानी पर है। इसके लिए उन्होंने लैंसडाेन और आसपास की लोकेशन देखी है। तिवारी ने राज्य पुष्प ब्रह्मकमल की अनुकृति और शॉल भेंट कर खेर का स्वागत किया। इस मौके पर उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी डॉ. नितिन उपाध्याय मौजूद थे।

 

Next Post

उत्तराखंड: बाइक से जा रहे दो दोस्तों पर अचानक झपटा बाघ, किस्मत से बची जान

रामनगर: उत्तराखंड में बाघ-गुलदार न सिर्फ इंसानी बस्तियों में दाखिल हो रहे हैं, बल्कि राह चलते लोगों के लिए भी काल बने हुए हैं। रामनगर में एक ऐसी ही घटना सामने आई है। हाथीडंगर गांव में बाइक सवार दो युवकों के सामने बाघ आ गया। इस घटना में दोनों युवक […]

You May Like