बाइक पर जा रही औरत को गुलदार ने मारा पीछे से झपट्टा

News Khabar Express

चिन्यालीसौड प्रखंड के खालसी गांव में मायके जा रही महिला को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। गुलदार ने पैर पर पंजा मारकर महिला को लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत है। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की।

महिला गढवालगाड से अपने पति के साथ बाइक से ज रही थी। साथ में बेटा भी था। तभी गुलदार ने पीछे से महिला पर झपट्टा मार दिया। छह महीने पहले भी पास के गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था

Next Post

जोशीमठ-औली सड़क पर पाला जमने से फिसली दिल्ली के पर्यटकों की कार, पत्थर पर जाकर अटकी

ठंड बढ़ने के साथ ही जोशीमठ-औली सड़क पर पाला जमने लगा है जिससे यहां वाहन फिसलने लगे हैं। शनिवार को कुछ पर्यटक औली लौट रहे थे कि पर्यटकों की कार पाले में फिसलकर सड़क किनारे जाकर पत्थर पर अटक गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सर्दियों में […]

You May Like