उत्तराखंड: फिल्म अभिनेत्री कृति सेनन ने सीएम धामी से की मुलाकात, बोलीं-यहां शूटिंग को लेकर हूं बहुत उत्साहित

News Khabar Express

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कृति सेनन फिल्म शूटिंग के सिलसिले में देहरादून पहुंची। उन्होंने फिल्म लेखिका कनिका ढिल्लन के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान सेनन बोलीं, मैं उत्तराखंड की शानदार लोकेशन में शूटिंग को लेकर बहुत उत्साहित हूं।निर्माता कनिका ढिल्लन ने बताया कि पहले “दो पत्ती” का शूट हिमाचल में होने वाला था और लेकिन बाद में टीम ने उत्तराखंड आने का मन बनाया। उन्होंने कहा उत्तराखंड में और भी ऐसे खूबसूरत शूटिंग लोकेशन हैं, जिनको वे अपनी आने वाली फिल्मों में शामिल करेंगी। उनकी रेकी टीम देहरादून के आस-पास और भी शूटिंग लोकेशंस को देखने के लिए निकली है।

मुख्यमंत्री ने कनिका ढिल्लन और कृति सेनन को इस फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि उत्तरखंड फिल्म विकास परिषद की नई फिल्म नीति भी बनकर तैयार है और इस नई नीति में फिल्मों को पहले से अधिक अनुदान की राशि को शामिल किया गया है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म और वेब सीरीज को भी अनुदान के साथ-साथ अन्य पुरस्कारों को भी प्रोत्साहन के रूप में शामिल किया गया है। इस दौरान फिल्म विकास परिषद के सीईओ और महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी और संयुक्त निदेशक नितिन उपाध्याय मौजूद थे।

Next Post

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में नैनीताल की घोड़ा लाइब्रेरी को सराहा। जिले में कुछ युवाओं ने बच्चों के लिए अनोखी घोड़ा लाइब्रेरी की शुरुआत की है। बेशक गर्मियों की छुट्टियों में बच्चे विद्यालयों से दूर रहे, लेकिन पुस्तकें बच्चों से दूर नहीं रही। वाक्या नैनीताल जिले के सुदूरवर्ती कोटाबाग […]

You May Like