उत्तराखंड तीन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट, मसूरी और उत्तरकाशी में जमकर बरसे मेघ

News Khabar Express

उत्तराखंड में दोपहर बार मौसम ने करवट बदली। मसूरी और यमुना घाटी समेत यमुनोत्री धाम में जमकर बारिश हुई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। वहीं, आज तीन जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि हरिद्वार जिले समेत अन्य जिलों के कुछ इलाकों में भी तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अगले तीन दिन तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इससे मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत मिल सकती है।

Next Post

उत्तराखंड: प्रदेश में एक अक्तूबर से शुरू होगी धान की खरीद, पहाड़ों में भी स्थापित होंगे केंद्र

उत्तराखंड में एक अक्तूबर से 31 दिसंबर तक धान की खरीद की जाएगी। इस बार 8.96 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही चावल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2183 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। राज्य में मोटे अनाजों की खरीद के लिए पहली […]

You May Like