उत्तराखंड सरकार ने घोषित किया सेब और नाशपाती का न्यूनतम समर्थन मूल्य

News Khabar Express

उत्तराखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए सेब और नाशपाती (गोला) का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित कर दिया है। इस बार सरकार ने एमएसपी में एक रुपये की बढ़ोतरी की है। सी ग्रेड सेब का 12 रुपये और नाशपाती की न्यूनतम कीमत सात रुपये प्रति किलो तय किया

प्रदेश में 25,785 हेक्टेयर भूमि पर सेब का उत्पादन किया जाता है। प्रतिवर्ष 62 हजार मीट्रिक टन सेब उत्पादित होता है, जबकि 13,234 हेक्टेयर पर 78,115 मीट्रिक टन नाशपाती का उत्पादन किया जाता है। सेब, नाशपाती का सीजन शुरू होने से पहले हर साल सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करती है।

अपर सचिव एवं कृषि व उद्यान महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान की ओर से एमएसपी घोषित करने के आदेश जारी किए गए। सी ग्रेड सेब का एमएसपी 11 रुपये से बढ़ाकर 12 रुपये प्रति किलो किया गया। वहीं, नाशपाती का छह रुपये से बढ़ाकर सात रुपये प्रति किलो तय किया गया।

Next Post

बारिश के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे कमेड़ा और कणर्प्रयाग में बंद

मूसलाधार बारिश के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे कमेड़ा और कणर्प्रयाग में बंद है। कमेड़ा में दलदल में वाहन फंसा है और सुबह से रुद्रप्रयाग, श्रीनगर, ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार, दिल्ली सहित कर्णप्रयाग, जोशीमठ, बदरीनाथ व गोपेश्पर आने-जाने वाले करीब 150 वाहन फंसे हैं जबकि कर्णप्रयाग में उमा देवी तिराहे के पास एनएच […]

You May Like