रुद्रप्रयाग तुंगनाथ की यात्रा पर आए असम के यात्री की अचानक तबियत बिगड़ी

News Khabar Express

तृतीय केदार श्रीतुंगनाथ धाम में दर्शन के लिए असम से पहुंचे राधाकृष्ण लाइदीम पुत्र विश्वजीत सिंह (19) की अचानक तबीयत ख़राब हो गई थी। उसके साथ में बड़ी बहन बबलली देवी हैपीड़ित को डीडीआरएफ की टीम द्वारा श्रीतुंगनाथ धाम से चोपता तक स्ट्रेचर के माध्यम से पंहुचाया गया। जहां से उसे 108 के माध्यम से स्वास्थ्य केन्द्र ऊखीमठ में भर्ती किया गया है।

Next Post

बदरीनाथ हाईवे परलामबगड़ में 20 मीटर हिस्सा बहा, दस घंटे फंसे रहे यात्री

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार को खचड़ा नाला और लामबगड़ नाले में करीब 10 घंटे तक बाधित रहा। लामबगड़ नाले में हाईवे का करीब 20 मीटर हिस्सा बह गया है। यहां सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की ओर से वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। हालांकि […]

You May Like