महाभारत में शकुनि का किरदार निभाने वाले गूफी पेंटल का निधन

महाभारत में शकुनि का किरदार निभाने वाले गूफी पेंटल का सोमवार सुबह निधन हो गया। वे 78 साल के थे. पेंटल पिछले दो हफ्ते से मुंबई के अंधेरी स्थित अस्पताल में भर्ती थे. गूफी को दिल और किडनी संबंधी बीमारी थी.

गूफी के भतीजे, हितेन पेंटल और महाभारत में उनके साथी कलाकार सुरेंद्र पाल ने निधन की पुष्टि की है. गूफी के भाई ने दैनिक भास्कर को बताया कि आज शाम 4 से 5 बजे के बीच ओशिवारा श्मशान भूमि पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

एक हफ्ते पहले गूफी की तबीयत बिगड़ी थी. उस वक्त वे फरीदाबाद में थे. पहले उन्हें फरीदाबाद के एक हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. फिर कंडीशन खराब होने पर उन्हें मुंबई लाया गया.

महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाने वाले एक्टर फिरोज खान ने कहा, “गूफी को पिछले दो दिनों से होश नहीं था. वे ICU में थे. महाभारत में उन्हें गूफी की वजह से ही काम मिला था. उन्होंने ही अर्जुन के किरदार के लिए मेरा ऑडिशन कराया था. मैं इसके लिए हमेशा गूफी का शुक्रगुजार रहूंगा.”

80 के दशक में गूफी कई फिल्मों और टीवी शोज में नजर आए. हालांकि, गूफी को असल पहचान 1988 में बीआर चोपड़ा के सुपरहिट शो ‘महाभारत’ से मिली थी. शो में उन्होंने शकुनि मामा का किरदार निभाया था. गूफी आखिरी बार स्टार भारत के शो ‘जय कन्हैया लाल की’ में नजर आए थे.

Next Post

उत्तराखंड मौसम बदली करवट पहाड़ी इलाकों में बारिश

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली। टिहरी में झमाझम बारिश हुई। वहीं, उत्तरकाशी में भी बादल छाए रहने से गर्मी ने राहत दी। उधर, मैदानी इलाकों में तेज धूप के कारण गर्मी ने बेहाल कर दिया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को उत्तरकाशी, […]

You May Like