प्रदेश में 3 जून से गर्मी का पारा चढ़ने की संभावना

भले ही इस साल कई बार मौसम बदलने से दूनवासियों को गर्मी से राहत मिली हो। लेकिन, कल यानी तीन जून से दून की गर्मी का पारा चढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने तीन जून से 20 जून तक तापमान में बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान लगाया है।

शुक्रवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस साल मार्च, अप्रैल और मई में कई बार मौसम ने करवट ली। पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हुई बारिश के चलते तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि इस बार प्री मानसून में सामान्य से अधिक बारिश होने के चलते गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन अब तीन से 20 जून तक दून में अच्छी गर्मी पड़ने के आसार हैं

Next Post

राजाजी टाइगर रिजर्व के गेट आज सैलानियों के लिए खुले

आज शुक्रवार को दो दिन के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व चीला के गेट सैलानियों के खोल दिए जाएंगे। जिससे सैलानी चीला के जंगलों में जानवरों का दीदार कर सकेंगे। हाथियों का संघर्ष भी समाप्त हो गया है। ऐसे में जंगल सफारी करने वाले पर्यटकों को कोई खतरा भी नहीं रहेगा। […]

You May Like