सीएम धामी ने की पीएम मोदी से नहीं दिल्ली में मुलाकातकई मुद्दों पर की चर्चा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली में हैं। उन्होंने दोपहर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में विकास कार्यों और चारधाम यात्रा के बारे में पीएम को जानकारी दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लगभग एक घंटे तक चली बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने चमोली के जोशीमठ क्षेत्र में भूधंसाव से प्रभावितों को राहत और विस्थापन कार्यों की जानकारी उन्हें देते हुए बताया कि भूस्खलन एवं भू-धसाव हेतु 2942.99 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री ने जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना को वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड की बैठक में संस्तुति प्रदान करने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री से जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना की वित्तीय स्वीकृति आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी से भी कराए जाने का अनुरोध किया.

संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद, मीडिया से बात करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा प्रारंभ होने वाली है और उन्होंने प्रधानमंत्री   से मुलाकात कर उन्हें चार धाम यात्रा और आदि कैलाश आने का न्योता दिया है. धामी ने विभिन्न परियोजनाओं का जिक्र करते हुए आगे कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से राज्य के विकास से जुड़ी प्रमुख परियोजनाओं को भारत सरकार के स्तर पर स्वीकृति देने, श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए हरिद्वार से काशी तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का आग्रह किया है. इसके साथ ही उन्होंने जोशी मठ पुनर्वास योजना सहित अन्य कई परियोजनाओं पर भी प्रधानमंत्री से बात की. सीएम ने झंगोरा, रामदाना एवं काकुनी के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी किये जाने की भी मांग की. उन्होंने स्टेट मिलेट मिशन, मिड-डे-मील, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन, दलहन व तिलहन के अन्तर्गत गहत व काला भट्ट फसल के सत्य बीज के प्रयोग की अनुमति प्रदान करने को लेकर भी प्रधानमंत्री से बात की.

धामी ने ऊधम सिंह नगर के लिए स्वीकृत ऋषिकेश एम्स के 280 बेड युक्त सैटेलॉइट सेन्टर के काम में तेजी लाने और पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई अड्डे में हवाई सेवाओं के संचालन करने तथा हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के दृष्टिगत हवाई अड्डे को भारतीय वायुसेना (रक्षा मंत्रालय) को हस्तांतरित किए जाने को लेकर भी प्रधानमंत्री से अनुरोध किया.

Next Post

उत्तराखंड सीएम ने की चारधाम यात्रियों सेअपील मौसम की जानकारी लें श्रद्धालु यात्रा पर आने से पहले

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा में देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालु यात्रा शुरू करने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें। केदारनाथ धाम में पिछले 20 दिनों से लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है। भौगोलिक परिस्थितियों के कारण केदारनाथ की यात्रा कठिन है।सोमवार को […]

You May Like