एक माह तक रोजा रखने के बाद मुस्लिम समुदाय आज हर्ष व उल्लास के साथ मीठी ईद यानी ईद-उल-फितर का त्योहार मनाएगा। ईदगाह समेत शहर की विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अदा कर देश में अमन-चैन की दुआ की जाएगीवही रात को चांद नजर आने के बाद शहर काजी ने शनिवार को ईद मनाने का ऐलान किया। ईद की तैयारी को लेकर देर रात तक बाजार में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी रहीईद की पूर्व संध्या पर बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए बाजार पहुंचे। पलटन बाजार, तहसील चौक, चकराता रोड, प्रेमनगर बाजार में दुकानों में काफी भीड़ रही। कपड़ों के साथ ही टोपी, कास्मेटिक्स, फैनी, खजला, सेवई आदि की देर रात तक खूब खरीदारी हुई।