मुस्लिम समुदाय आज बनाएगा मीठीईद,मस्जिदों में होगी विशेष दुआ

News Khabar Express

एक माह तक रोजा रखने के बाद मुस्लिम समुदाय आज हर्ष व उल्लास के साथ मीठी ईद यानी ईद-उल-फितर का त्योहार मनाएगा। ईदगाह समेत शहर की विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अदा कर देश में अमन-चैन की दुआ की जाएगीवही रात को चांद नजर आने के बाद शहर काजी ने शनिवार को ईद मनाने का ऐलान किया। ईद की तैयारी को लेकर देर रात तक बाजार में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी रहीईद की पूर्व संध्या पर बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए बाजार पहुंचे। पलटन बाजार, तहसील चौक, चकराता रोड, प्रेमनगर बाजार में दुकानों में काफी भीड़ रही। कपड़ों के साथ ही टोपी, कास्मेटिक्स, फैनी, खजला, सेवई आदि की देर रात तक खूब खरीदारी हुई।

 

Next Post

प्रधानमंत्री मोदी ने दी देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती की शुभकामनाओं के लिए किया ट्वीट

देशभर में आज ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। बता दे कि इस मौके पर पीएम मोदी ने ईद की बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा, ‘‘ईद-उल-फितर की बधाई। हमारे समाज में सद्भाव और करुणा की भावना आगे बढ़े। मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य और कुशलक्षेम […]

You May Like