टर्नर रोड गली नंबर-13 में छात्रों के दो गुटों के बीच हुई हिसंक झड़प के बाद पुलिस ने क्लेमेनटाउन क्षेत्र में गुरुवार देर रात चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान एक कार, एक मोटरसाइकिल तथा दो स्कूटी सीज की गई और करीब 70 युवकों से पूछताछ की गई।
जिसमें से 15 का चालान किया गया और चार युवकों को गिरफ्तार किया गया। वही थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा ने बताया कि रात में बिना वजह घूमने वाले कालेज के छात्रों के संबंध में संबंधित कालेज में भी रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी। क्षेत्राधिकारी सदर पंकज गैरोला के नेतृत्व में थाना क्लेमेनटाउन क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर, थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन, चौकी प्रभारी आइएसबीटी एवं चौकी प्रभारी बाईपास की ओर से पर्याप्त पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया
साथ हि सभी होटल, ढाबा, कैफे एवं दुकानदारों को अवगत कराया गया कि सभी लोग रात्रि 10 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद कर लें तथा किसी भी प्रतिष्ठान में अनावश्यक रूप से भीड़ न लगे। पुलिस टीम ने रात्रि में अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों से पूछताछ भी की। उन्हें हिदायत दी गई कि भविष्य में देर रात तक अनावश्यक रूप से घूमते मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।