रेस्टोरेंट बिल में बदलेगा सर्विस चार्ज का नाम

News Khabar Express

होटल और रेस्टोरेंट में खाना खाकर जब बिल मिलता है तो उसमें ‘सर्विस चार्ज’ भी जुड़ा होता है. पर अब सर्विस चार्ज का नाम बदला जाएगा. दरअसल दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में बुधवार को नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया और फेडरेशन ऑफ होटल्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन से कहा है कि ‘सर्विस चार्ज’ के बजाय और किसी और शब्द का इस्तेमाल किया जाए. कोर्ट ने कहा है कि सर्विस चार्ज की जगह स्टाफ वेलफेयर चार्ज जैसी टर्म इस्तेमाल की जाए ताकि उपभोक्ताओं को यह न लगे कि यह एक सरकारी टैक्स है.

जस्टिस प्रतिभा सिंह ने होटल और रेस्टोरेंट को यह भी निर्देश दिया कि वे अपने मेनू पर यह डिस्प्ले न करें कि हाई कोर्ट ने सर्विस चार्ज को मंजूरी दे दी है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने ये निर्देश केंद्र सरकार की आपत्ति के बाद दिया है. यानी होटल और रेस्टोरेंट के बिल में अब सर्विस चार्ज शब्द भले हटा दिया जाए, पर आपको किसी अन्य नाम से ये चार्ज देना पड़ सकता है.

कोर्ट ने एसोसिएशंस को एक बैठक करने के लिए भी कहा है कि ताकि इनके मेंबर्स की उस संख्या का पता लगाया जा सके जो अपने ग्राहकों को ये बताने के इच्छुक हैं कि सर्विस चार्ज स्वैच्छिक है. साथ ही बैठक में बिल पर अनिवार्य रूप से सर्विस चार्ज लगाने वाले मेंबर्स के प्रतिशत पर एक रेजोल्यूशन भी पास करने को कहा गया है.

दोनों एसोसिएशंस को इन सभी डिटेल को शामिल करते हुए एक एफिडेविट सुनवाई की अगली तारीख तक अदालत के सामने पेश करना है. इस मामले की अगली सुनवाई 24 जुलाई को होगी. पिछले साल 4 जुलाई को केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने एकतरफा सर्विस चार्ज लगाने को बैन कर दिया था. पर उसी महीने दिल्ली हाई कोर्ट ने सीसीपीए के फैसले पर स्टे लगा दिया था. इस मामले पर नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया और फेडरेशन ऑफ होटल्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की याचिकाओं पर ही जस्टिस प्रतिभा सिंह ने सुनवाई के दौरान सर्विस चार्ज का नाम बदलने की बात कही.

Next Post

उत्तराखंड रोडवेज का फैसला,बस दुर्घटना में मृत्यु पर अब दो नहीं सात लाख मिलेगा मुआवजा

रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त होने पर जो भी जनहानि होगी तो मृतक के परिजनों को अब दो लाख नहीं, बल्कि सात लाख रुपये मुआवजा तत्काल दिया जाएगा। इसके लिए मजिस्ट्रेटी जांच के इंतजार का नियम पहले ही खत्म किया जा चुका है। विधानसभा में मीडिया से बातचीत में परिवहन मंत्री चंदन […]

You May Like