कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के संज्ञान में आया था कि शहर में कई ऐसे व्यापारी हैं जो बिना जीएसटी के सामान खरीद व बेच रहे हैं। इसलिए सुबह कुमाऊं मंडल विकास निगम के शापिंग कांपलेक्स में पहुंचे। जब उन्होंने बिना जीएसटी बिल का सामान देखा तो जीएसटी अधिकारियों को मौके पर ही तलब कर लिया। जांच में पाया कि कुल 42 पैकेट सामग्री बिना जीएसटी बिल के रखे हैं।दरअसल कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बुधवार को मार्निंग वाक के दौरान जीएसटी चोरी का बड़ा खेल पकड़ा। बता दे पैकेट के बाहर लिखा कुछ और था लेकिन अंदर सामग्री कुछ और ही थी। इन पैकेट्स के मालिक के आने के बाद जुर्माना लगाया जाएगा। फिलहाल कमिश्नर ने आयकर, राज्यकर के अधिकारियों के साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों एवं सड़क मार्गों पर नियमित चेकिंग अभियान चलाया जाए।