गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी मूल स्थान की मांग को लेकर हरकी पैड़ी आ रहे सिखों के जत्थे को पुलिस ने पथरी के डांडी चौक पर बैरिकेडिंग कर रोक दिया। बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे पथरी के दिनारपुर से संयुक्त किसान मोर्चा उत्तराखंड के सदस्य सूबा सिंह ढिल्लो और भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री की अगुवाई में सिखों का जत्था हरकी पैड़ी के लिए निकला।पुलिस ने डांडी चौक के पास ही बैरिकेडिंग कर जत्थे को रोक दिया। नाराज सभी लोग चौक पर ही दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार रमेश चंद्र नौटियाल ने ज्ञापन लिया।
सूबा सिंह ढिल्लो ने कहा कि गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी साहिब हरकी पैड़ी मूल स्थान पर ही बनाने के लिए लंबे समय से सिख समाज मांग करता आ रहा है। लेकिन सरकार और प्रशासन नजरअंदाज कर रहा है। सिखों को मूल स्थान वापस दिया जाए। गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी का मूल स्थान वापस नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा।