एलन मस्क ने बदला टि्वटर का लोगो,

News Khabar Express

एलन मस्क ने ट्विटर को टेकओवर करने के बाद से कई बड़े बदलाव के ऐलान किए हैं, और अब इसी कड़ी में कंपनी के लोगो को भी चेंज कर दिया गया है. जब से ट्विटर है तब से इसका लोगो ब्लू बर्ड (नीली चिड़िया) के रूप में देखा गया है, लेकिन अब ये गायब हो गया है, और सोमवार देर शाम से क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन (dogecoin) का लोगो दिख रहा है.

जानकारी के लिए बता दें एलन मस्क क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन को सपोर्ट करते हैं, जो एक मीम क्रिप्टोकरेंसी है. इसके लोगो में जो कुत्ता नजर आ रहा है वो शिबा इनु प्रजाति का है.

लोगो में ये बदलाव अभी सिर्फ ट्विटर के वेब पेज पर ही दिखाई दे रहा है और ट्विटर के मोबाइल ऐप पर ब्लू बर्ड ही दिख रही है. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि इसे ऑफिशियल लोगो बना दिया गया है या फिर ये टेम्प्रेरी है.

लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि एलन मस्क ने इससे जुड़ा एक ट्वीट भी किया है, जिसमें एक फोटो भी शेयर की गई है. इस फोटो में देखा जा सकता है कि एक डॉजकॉइन के सिंबल वाला कुत्ता ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ है और ट्रैफिक पुलिस वाले के हाथ में लाइसेंस है, जिस पर ‘ब्लू बर्ड’ की फोटो है. फोटो में कुत्ता ये कह रहा है, ये पुरानी फोटो है’.

Next Post

उत्तराखंड आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट शहीद टीकम सिंह नेगी का पार्थिव शरीर पहुंचा देहरादून

भारत-चीन सीमा पर शहीद हुुए उत्तराखंड के आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनात रहे टीकम सिंह नेगी का पार्थिव शरीर बीते दिन देहरादून पहुंचावे देहरादून जिले के सेलाकुई क्षेत्र के रहने वाले थे। उनकी अंतिम यात्रा के दौरान हर किसी की आंखें नम थीं,हर कोई हताशा से भरा […]

You May Like