उत्तराखंड दारमा घाटी में लगातार हो रही बर्फबारी, माइनस में पहुंचा तापमान

News Khabar Express

उत्तराखंड के धारचूला में दारमा घाटी के चीन सीमा से सटे 14 गांव में पिछले तीन दिनों से जमकर बर्फबारी हो रही है। जिससे यहां ठंड काफी बढ़ गई है। यहां तापमान में भी लगातार गिरावट हो रही है। दिन में माइनस दो और रात में माइनस 6 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच रहा है।

विषम परिस्थितियों में भी आईटीबीपी और सेना के जवान सीमा पर बड़ी मुस्तेदी से ड्यूटी कर रहे हैं। दांतू गांव में हिमालय ब्लू शिप होम स्टे संचालक गुड्डू दताल ने बताया कि  गांव में लगभग एक फीट और पंचाचूली की चोटियों पर दो फीट तक बर्फबारी हुई है। इससे एक तरफ मौसम पर्यटकों के लिए काफी सुहावना हो गया तेा वहीं ठंड भी काफी बढ़ गई है

पिछले तीन दिनों से बर्फबारी होने से सड़क पर काफी बर्फ आ गई है। जिससे आवाजाही करना बड़ा जोखिमभरा बना हुआ है। उन्होंने लोगो से अपील की मौसम सही होने पर ही आवाजाही करें।

Next Post

आज से 2 दिन के दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को दिल्ली रवाना हो रहे हैं। अगले दिन सोमवार को वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान वह सशक्त उत्तराखंड का रोडमैप प्रधानमंत्री के समक्ष रखेंगे। साथ ही राज्य के लिए कुछ नई केंद्र पोषित योजनाओं […]

You May Like