नैनीताल डीएसबी कॉलेज के बाहर घूमता दिखा गुलदार

News Khabar Express

नैनीताल शहर में विभिन्न क्षेत्रों में गुलदार दिखना आम हो गया है। बता दे कि बीती रात डीएसबी परिसर गेट के समीप सड़क पर गुलदार टहलता हुआ दिखाई दिया। इस बीच एक वाहन चालक ने गुलदार का वीडियो बना लिया। जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें तरह तरह के मीम्स भी बन रहे है।शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गुलदार का आतंक बना हुआ है। कई क्षेत्रों में गुलदार आवारा और पालतू कुत्तों को निवाला बना चुका है। इन दिनों राजभवन मार्ग में गुलदार दिखना आम हो गया है। बीते दिनों भी गुलदार के शावकों का वीडियो वायरल हुआ था। इधर सोमवार को डीएसबी परिसर गेट के समीप गुलदार चहल कदमी करता दिखा। इसी दौरान वहां से कार से गुजर रहे व्यक्ति ने गुलदार का वीडियो बना लिया।कुछ ही घंटों में वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा। साथ ही कालेज जा रहे है सर, नाइट क्लास के लिए, नैनीताल डिग्री कालेज में डिग्री लेने गया शेर जैसे मीम्स भी बनने लगे। रेंजर प्रमोद तिवारी ने बताया कि शहर में गुलदार का कुनबा बढ़ रहा है। रात को वन्य जीवों का सड़क पर दिखना सामान्य हो गया है।

Next Post

चंपावत दूध के दाम में बढ़ोतरी मार्च से लागू

जिले में दूध के दाम में बढ़ोत्तरी की गई है। स्टैंडर्ड दूध की कीमत में एक लीटर में पांच रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है है। स्टैंडर्ड दूध में 8.50 एसएनएफ (सॉलिड नॉट फैट) और 4.50 वसा होता है। वहीं सामान्य खुला दूध दो रुपये महंगा होगा। नए दाम पहली मार्च […]

You May Like