महाशिवरात्रि पर तय हुई बाबा केदार के कपाट खुलने की तिथि

News Khabar Express

केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को सुबह 6:20 बजे मेष लग्न में भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। इस दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगे। महाशिवरात्रि पर सुबह चार बजे से ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विशेष पूजा-अर्चना शुरू हो गई थी। इस मौके पर पुजारी शिव शंकर लिंग और बागेश लिंग ने मंदिर के गर्भगृह में केदारनाथ का श्रृंगार किया। साथ ही महाभिषेक पूजा के साथ आरती उतारी और भोग लगाया।इसके उपरांत सुबह नौ बजे पंच केदार गद्दीस्थल में केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग के प्रतिनिधि केदार लिंग की मौजूदगी में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के आचार्य स्वयंवर प्रसाद सेमवाल व आचार्य विश्वमोहन जमलोकी ने पंचांग गणना कर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की। पंचांग गणना के हिसाब से केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल को मेष लग्न में सुबह 6:20 बजे खोले जाएंगे।भगवान केदार की चल उत्सव विग्रह डोली 21 अप्रैल को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से अपने धाम के लिए प्रस्थान करेगी। 22 को डोली फाटा व 23 को गौरीकुंड में प्रवास करेगी। 24 को गौरीकुंड से प्रस्थान कर जंगलचट़्टी, भीमबली, लिनचोली, रुद्रा प्वाइंट होते हुए आराध्य की डोली अपने धाम केदारनाथ पहुंचेगी।

Next Post

शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब,सीएम धामी सहित मंत्रियों ने किया शिवालयों में जलाभिषेक

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज देवभूमि की शिवालयों में भोलेनाथ के भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सीाएम धामी, राज्यपाल सहित कैबिनेट मंत्रियों ने शिवालयों में जलाभिषेक ्किया। चंपावत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सप्तेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया। इस दौरान उन्होंने जनता का अभिवादन किया। राज्यपाल […]

You May Like