जोशीमठ से आई अच्छी खबरप्रभावित क्षेत्र में नई दरारें दर्ज नहींपानी का रिसाव भी धीरे-धीरे हो रहा कम

News Khabar Express

जोशीमठ के लिए सुखद खबर है। भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्र में नई दरारें दर्ज नहीं की गई हैं। जेपी नगर में पानी का रिसाव भी धीरे-धीरे कम हो रहा है। इधर, प्रशासन की ओर से आपदा प्रभावितों को मुआवजा राशि बांटने का काम जारी हैशनिवार को सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने बताया कि जोशीमठ में दरार वाले भवनों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है। अब तक कुल 863 दरार वाले भवन चिह्नित किए गए हैं। इनमें से असुरक्षित भवनों की संख्या 181 है। उन्होंने बताया कि इस दौरान आपदा प्रभावित 233 परिवारों को अग्रिम राहत के तौर पर 3.50 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की जा चुकी है। वहीं 105 प्रभावित किरायेदारों को 52.50 लाख रुपये की धनराशि राहत के तौर पर वितरित की गई डॉ. सिन्हा ने कहा कि जेपी नगर में पानी के रिसाव में भी कमी आई हैउन्होंने बताया कि अब तक 248 परिवार सुरक्षा के दृष्टिगत अस्थायी रूप से विस्थापित किए गए हैं। विस्थापित परिवार के सदस्यों की संख्या 900 है। 41 प्रभावित परिवार रिश्तेदारों या किराए के घरों में चले गए

Next Post

उत्तराखंड अगले 48 घंटों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के पूरी तरह सक्रिय होने से अगले 48 घंटे में मैदान से लेकर पहाड़ तक भारी बारिश के आसार हैं। ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी है। इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।मौसम विभाग के अनुसार […]

You May Like