आज पराक्रम दिवस है और इस मौके पर अंडमान और निकोबार में एक खास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे. पीएम अंडमान और निकोबार के 21 बड़े द्वीपों का नाम परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखेंगे. वहीं इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह देर रात पोर्ट ब्लेयर पहुंच चुके हैं. अमित शाह वहां पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ये एक ऐतिहासिक दिन है, जब नेताजी की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी वीर जवानों के शौर्य का स्मरण करते हुए अंडमान-निकोबार के 21 द्वीपों के नाम परम वीर चक्र से सम्मानित 21 जवानों के नाम पर रखेंगे.