उत्तराखंड में पड़ रही कड़ाके की ठंड,7 शहरों में 5 डिग्री लुढ़का पारा, 4 जिलों में बर्फबारी का अलर्ट

News Khabar Express

पिछले चौबीस घंटे में प्रदेश के सात प्रमुख शहरों में न्यूनतम पारा पांच डिग्री तक लुढ़क गया है। जिससे दिन में भी ठंड से निजात नहीं मिली।धूप खिलने के बावजूद भी सर्द हवाएं चल रही हैं। सुबह शाम कोहरा छा रहा है जिस वजह से हर जगह लोग परेशान हैं। वहीं मौसम विज्ञान के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में आगे भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है। बता दें कि पहाड़ में तो ठंड है ही इस बार देहरादून और हरिद्वार जैसे मैदानी जनपदों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेशभर में शुक्रवार को दिनभर हल्की धूप खिली रही, लेकिन ठंडी हवाएं चलने से धूप का एहसास बहुत कम हुआ। देहरादून का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे रिकार्ड किया गयामौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में शनिवार को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है। रविवार को उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, व चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में वर्षा एवं हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं निचले क्षेत्रों में बादल छाये रहने और कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना है। वहीं आठ जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इससे उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम करवट बदल सकता है और जबरदस्त बरसात और बर्फबारी भी हो सकती है।

Next Post

देहरादून -पुरानी पेंशन को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

उत्तराखंड में पुरानी पेंशन बहाली की मांग रहे कर्मचारियों ने रविवार को देहरादून में हुंकार भरी। प्रदेशभर से कर्मचारी दून में एकत्रित हुए और सीएम आवास कूच किया। इस दौरान प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए कर्मचारियों ने कूच शुरू किया था कि पुलिसकर्मियों के भी हाथ पांव फूल […]

You May Like