ऋषभ पंत को इलाज के लिए मुंबई किया गया एअरलिफ्ट

News Khabar Express

ऋषभ पंत का इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा था। उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ है। आगे का इलाज मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में होगा। इसके लिए ऋषभ पंत को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एयर लिफ्ट किया गया। दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने भी इस बात के संकेत दिए थे कि ऋषभ पंत को इलाज के लिए दूसरे हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा सकता है। बीसीसीआई और डीडीसीए क्रिकेटर के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं। अब जबकि उनकी स्थिति काफी सामान्य हो गई है। उन्हें इलाज के लिए मुंबई के अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। बुधवार को ऋषभ पंत को एंबुलेंस के जरिए एयरलिफ्ट किया गया। उनके साथ उनके परिजन भी मौजूद रहे। बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुका है कि ऋषभ को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाएगा, इसके लिए अगर उन्हें विदेश भेजने की जरूरत पड़ी तो वो भी किया जाएगा। फिलहाल ऋषभ पंत का इलाज मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में किया जाएगा

Next Post

जोशीमठ भू धंसाव मामले में सीएम धामी करेंगे अहम बैठक

सीएम पुष्कर सिंह धामी जनपद चमोली के जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव के सन्दर्भ में कल 6 जनवरी को उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे, बैठक सायं 6ः00 बजे सचिवालय स्थित अब्दुल कलाम भवन के चतुर्थ तल पर आहूत की गई है.बैठक में मुख्य सचिव, सचिव आपदा प्रबंधन, सचिव सिंचाई, पुलिस […]

You May Like