नए साल के जश्न के लिए उत्तराखंड तैयार है। शुक्रवार से ही प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। वहीं, मसूरी-नैनीताल और औली के होटल भी 80 फीसदी तक फुल हो गए हैं। एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि नए साल पर मसूरी और देहरादून की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए आशारोड़ी से मसूरी तक यातायात का डायवर्जन प्लान बनाया गया है। प्लान के अनुसार आशारोड़ी पर मसूरी जाने वाले वाहनों को रूट प्लान के पंफलेट वितरित किए गए। वाहनों को निर्धारित स्थान शिमला बाईपास से डायवर्ट किया गया। इसके लिए आईएसबीटी फ्लाईओवार के नीचे दिशा सूचक चिन्ह लगाए गए हैं। दूसरा चिन्ह वीर सावारकर चौक पर लगाया गया है। ऐसा ही एक फ्लैक्स सेंट ज्यूट्स चौक और कमला पैलेस सिग्नल पर लगाया गया है। साथ ही हर चौक चौराहे पर पुलिसकर्मी भी तैनात हैं।
31 दिसंबर से एक दिन पहले ही नैनीताल में सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है। शहर के अधिकतर होटल और पार्किंग स्थल अभी से पैक होने लगे हैं। शनिवार को जगह-जगह पर्यटक नजर आए। लगातार बढ़ती सैलानियों की संख्या को देख कारोबारी भी खासे उत्साहित हैं। देश भर के सैलानी नए साल के स्वागत के लिए नैनीताल में पहुंच रहे हैं।
सुबह से ही सैलानियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। दूसरी ओर शुक्रवार को पिछले कई दिनों से नैनीताल में मौज मस्ती कर रहे कई सैलानियों ने शहर से वापसी भी की जिसके चलते सड़कों में वाहनों की कतारें नजर आईं। होटल कारोबारियों की मानें तो शहर के 80 फीसदी से अधिक होटल पैक हो चुके हैं। बड़ी संख्या में सैलानियों ने नैनीझील में नौकाविहार किया जबकि घुड़सवारी के शौकीन बारापत्थर क्षेत्र में पहुंचे। इनके अलावा रोपवे, हनुमानगढ़ी, चिड़ियाघर, हिमालय दर्शन, खुर्पाताल और सरिताताल में भी दिन भर सैलानियों की भीड़ रहीनव वर्ष के स्वागत के लिए औली पर्यटकों से गुलजार है। औली से लेकर गौरसों तक पर्यटकों की खूब चहल-पहल है। बृहस्पतिवार रात को औली में हल्की बर्फबारी हुई लेकिन बर्फ अधिक समय तक टिक नहीं पाई हालांकि गौरसों में करीब दो इंच बर्फ जमी है। पर्यटक औली की ढलानों पर प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठा रहे हैं।