हरिद्वार बहादराबाद कार हादसा चलती कार पर कूदा बारासिंघा

News Khabar Express

हरिद्वार में बुधवार शाम बड़ा हादसा होने से बच गया। बहादराबाद बाइपास रोड पर चलती गाड़ी पर अचानक एक बारहसिंघा कूद गया। गाड़ी अनियंत्रित हो गई और साडड में रेलिंग पर लग गई। जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान कार में बैठी सवारियां भी घायल हो गईं। वहीं, बारहसिंघा भी लहूलुहान हो गया। जानकारी मिलते ही पुलिस और वनकर्मी मौके पर पहुंचे।

Next Post

अनव का कातिल आदमखोर गुलदार ढेर,ग्रामीणों का गुस्सा हुआ शांत

टिहरी जिले के भिलंगना ब्लाक के केमरासौड़ में सुबह चार बजे लगभग वन विभाग की टीम ने गुलदार को मार गिराया। बीते 27 नवंबर को गुलदार ने मयकोट गांव के 12 वर्षीय बच्चे अनव को मौत के घाट उतार दिया था। स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने गुलदार को […]

You May Like