धारचूला नेपाल की ओर से किए गए पथराव के विरोध में लोगों ने अंतरराष्ट्रीय पुल किया बंद

News Khabar Express

धारचूला में रविवार को नेपाल की ओर से किए गए पथराव में एक मजदूर के घायल होने की घटना से लोगों में नाराजगी है। नेपाल की ओर से लगातार किए जा रहे पथराव के विरोध में सोमवार को भारतीयों ने अंतरराष्ट्रीय झूला पुल बंद करा दिया इससे लगभग 1घंटा 40 मिनट तक दोनों देशों के बीच आवाजाही बंद रही।

सोमवार को धारचूला  व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र थापा के नेतृत्व में कई व्यापारियों ने सुबह 7 बजे पुल पर पहुंचकर एसएसबी को पुल के गेट नहीं खोलने दिए। पुल बंद की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी दिवेश शाशनी पुल पर पहुंचे और नाराज व्यापारियों को समझाया। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी से नेपाल की ओर से आये दिन पत्थरबाजी करने वाले पर दार्चुला प्रशासन से कानूनी मांग की। जिस पर उपजिलाधिकारी ने तीन दिन के भीतर इस मामले में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।  व्यापारियों ने लगभग 1 घंटे 40 मिनट के बाद पुल खोने दिया। जिसके बाद पुल पर आवाजाही शुरू हो पाई

नेपाल की ओर से किए गए पथराव के बाद उत्पन्न तनाव को देखते हुए पिथौरागढ़ से अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान भी सोमवार को धारचूला पहुंचे। अपर जिलाधिकारी धारचूला के संयुक्त मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी के साथ नेपाल के अधिकारियों से वार्ता करने के लिए दार्चुला जिला मुख्यालय गए हैं।

Next Post

उत्तराखंड मौसम बदल रहा करवट ठिठुरन में भी हुआ तेजी से इजाफा

उत्तराखंड में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन में चटख धूप खिलने से गर्मी से राहत है, लेकिन सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राहत पाने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। बदरीनाथ धाम समेत कई इलाकों में रात का तापमान शून्य से […]

You May Like