विपिन हत्याकांड आरोपी पत्नी गिरफ्तार

News Khabar Express

विपिन हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी विनीत अरोड़ा की पत्नी पार्थेविया अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक राय होकर हत्या करने का आरोप है। विपिन की महिला दोस्त के साथ शुरुआत में विनीत की पत्नी ने ही मारपीट की थी। सीसीटीवी फुटेज में इसका खुलासा हुआ। दो अन्य लोगों की भूमिका की भी चल जांच रही

दूसरी तरफ विपिन हत्याकांड और अंकिता हत्याकांड से आक्रोशित लोग शनिवार को सीएम आवास कूच करने पहुंच गए थे। मामले में बड़ी लापरवाही मानते हुए एसएचओ कैंट राजेंद्र रावत, एसएचओ ऋषिकेश रवि सैनी और कैंट थाने के दरोगा जगत सिंह को लाइन हाजिर किया गया। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को आने से नहीं रोका गया। लापरवाही के मामले में कार्रवाई की गई।

10 दिन पहले मामूली विवाद में बेसबाल बैट से हमले में घायल लैब टेक्नीशियन की शुक्रवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के साथ लोगों ने अस्पताल पर प्रदर्शन किया। मामला मुख्यमंत्री के पास पहुंचा तो उनके आदेश पर लक्खीबाग चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही मुकदमे में हत्या की धारा जोड़कर आरोपी युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Next Post

शासनादेश के सरलीकरण के लिए सरकार बनाएगी समिति

अनुरक्षण, अनुश्रवण, उपान्तरण, प्रतिस्थानी, अग्रेतर, अंत:स्थापन, विधिमान्यकरण.. ऐसे तमाम शब्दों का उत्तराखंड सरकार के शासनादेशों और अधिसूचनाओं में जिक्र होता है। आने वाले दिनों में आमजन को चकराने और आसानी से समझ में न आने वाले ऐसे शब्द शासनादेशों से विदा होंगेसरकार शासनादेशों में बदलाव करने जा रही है, ताकि […]

You May Like