विपिन हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी विनीत अरोड़ा की पत्नी पार्थेविया अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक राय होकर हत्या करने का आरोप है। विपिन की महिला दोस्त के साथ शुरुआत में विनीत की पत्नी ने ही मारपीट की थी। सीसीटीवी फुटेज में इसका खुलासा हुआ। दो अन्य लोगों की भूमिका की भी चल जांच रही
दूसरी तरफ विपिन हत्याकांड और अंकिता हत्याकांड से आक्रोशित लोग शनिवार को सीएम आवास कूच करने पहुंच गए थे। मामले में बड़ी लापरवाही मानते हुए एसएचओ कैंट राजेंद्र रावत, एसएचओ ऋषिकेश रवि सैनी और कैंट थाने के दरोगा जगत सिंह को लाइन हाजिर किया गया। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को आने से नहीं रोका गया। लापरवाही के मामले में कार्रवाई की गई।
10 दिन पहले मामूली विवाद में बेसबाल बैट से हमले में घायल लैब टेक्नीशियन की शुक्रवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के साथ लोगों ने अस्पताल पर प्रदर्शन किया। मामला मुख्यमंत्री के पास पहुंचा तो उनके आदेश पर लक्खीबाग चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही मुकदमे में हत्या की धारा जोड़कर आरोपी युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।