उत्तराखंड विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन,बाहर कई संगठनों का प्रदर्श

News Khabar Express

उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष ने पीठ से कड़क संदेश दिया। स्पीकर ने विधायकों को सदन में रहने के दौरान फोन इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूडी ने कहा कि  सत्र के पहले दिन कई विधायक फोन का इस्तेमाल करते रहे। कहा कि फोन का इस्तेमाल करते हुए विधायक पाए गए तो कर्रवाई होगी। उन्होंने अधिकारियों को भी हिदायत दी।विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है। अंदर सदन चल रहा है तो वहीं बाहर विभिन्न संगठनों का प्रर्दशन जारी है। ग्राम गल्जवाड़ी के ग्राम वासियों की आवासीय भूमि को राजस्व अभिलेखों में आबादी में दर्ज करने की मांग को लेकर विधानसभा कूच करने पहुंचे गल्जवाडी के क्षेत्रवासियों को पुलिस द्वारा रिस्पना पुल के समीप बैरिकेडिंग लगाकर रोका गया। वहीं सितारगंज उधम सिंह नगर में फैक्ट्री की अवैध बंदी के खिलाफ कर्मचारी विधानसभा कुच करने पहुंचे। अपनी मांगों को लेकर विधानसभा कूच करने पहुंचे सुराज सेवा दल को भी पुलिस द्वारा रोका गया।

Next Post

देहरादून: हॉस्टल में साथी छात्र को शराब पिलाकर बनाया अश्लील वीडियो..

देहरादून में कुछ लड़कों ने दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार कर दिया।इन्होंने अपने साथी छात्र को शराब पिलाई और नशे में उसका अश्लील वीडियो बना लिया। बाद में आरोपी लड़के वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित से साठ हजार रुपये मांगने लगे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस […]

You May Like