केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं की ऑनलाइन टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू

News Khabar Express

देहरादून। चारधाम की यात्रा शुरू होने के बाद अब एक अक्टूबर से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं शुरू हो रही हैं। इसके लिए 28 सितंबर यानी आज से हेली सेवाओं की बुकिंग शुरू हो गई है। हालांकि, इससे पहले जीएमवीएन ने हेली सेवाओं के लिए टिकट बुकिंग प्रक्रिया का निरीक्षण कर लिया था। जिसके बाद मंगलवार से ऑनलाइन टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इसके लिए उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने टिकट बुकिंग की वेबसाइट भी जारी कर दी है। जिसके अनुसार श्रद्धालु जीएमवीएन की हेली सर्विस वेबसाइट पर टिकट बुक करा सकते हैं। गुप्तकाशी, सिरसा, फाटा हेलीपैड से हेली सेवाओं का संचालन किया जाना है। वहीं, नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि एक अक्टूबर से हेली सेवाएं शुरू हो रही हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए केदारनाथ धाम के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है, जिसके बाद श्रद्धालु अपनी सुविधा के अनुसार टिकट बुक करा पाएंगे।

प्रदेश में हर साल केदारनाथ और हेमकुंड के लिए हेली सेवाएं संचालित की जाती हैं। इन हेली सेवाओं के संचालन को हर साल नागरिक उड्डयन विभाग टेंडर करता रहा है। ताकि न्यूनतम दरों पर हेली सेवाओं का संचालन करने वाली हेली कंपनियों को यह टेंडर दिया जा सके, लेकिन किराये की दरों को लेकर हर साल विवाद भी होता रहा है। इसके साथ ही इस विवाद की वजह से हेली सेवाएं लेट शुरू हो रही थी। जिसे देखते हुए पिछले साल नागरिक उड्डयन विभाग ने हेली कंपनियों के साथ तीन साल के लिए टेंडर कर दिए थे। ताकि, तय समय पर हेली सेवाएं शुरू हो सकें और यात्रियों को सस्ते दरों पर टिकट मिल सकें।

Next Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुप्रतीक्षित उत्तराखंड दौरा

देहरादून। आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुप्रतीक्षित उत्तराखंड दौरा तय हो गया है। प्रधानमंत्री 7 अक्टूबर को उत्तराखंड आएंगे। पीएम मोदी ऋषिकेश में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ऋषिकेश में एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। पीएम […]

You May Like