सीएम ने सत्तापक्ष और विपक्ष के सभी विधायकों से अपनी-अपनी विधानसभा में व्यापक जनहित से जुड़ी 10 विकास योजनाओं का खाका देने को कहा है। मुख्यमंत्री का कहना है कि शासन के अधिकारियों और विधायकों से विचार-विमर्श कर इन योजनाओं को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पार्टी लाइन से ऊपर उठकर प्रदेश के सभी विधायकों को पत्र लिखकर अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी 10 विकास योजनाओं के प्रस्ताव देने का अनुरोध किया है
इस पत्र में CM Pushkar Singh Dhami द्वारा विधायकों से कहा गया है कि सभी अपने विधानसभा क्षेत्र की आवश्यक विकास योजनाओं के प्रस्ताव दें। उत्तराखंड के आर्थिक संसाधनों की व्यवस्था के अनुसार योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया जाएगा। पार्टी लाइन से ऊपर उठकर मुख्यमंत्री धामी ने जो पहल की है, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। उत्तराखंड में कुल मिलाकर 70 विधायक हैं और अगर 70 विधानसभाओं में 10-10 विकास योजनाओं को धरातल पर लाया गया, तो पहले ही कदम में 700 विकास कार्यों से सजा हुआ उत्तराखंड आप सभी को दिख सकता है।