पौड़ी की बेटी अंकिता का अंतिम संस्कार रविवार को अलकनंदा नदी के तट पर पैतृक घाट पर किया जाएगा। अभी अंत्येष्टि के समय की पुष्टि नहीं हो पाई है। उधर, श्रीनगर में पुलिस और पीएसी तैनात की गई है।
अंकिता की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश बना हुआ है। ऐसे में अंतिम संस्कार के दौरान किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। एसडीएम श्रीनगर अजयवीर सिंह ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने अंत्येष्टि की पूरी तैयारी की थी। लेकिन सूर्यास्त के बाद शव के पहुंचने की वजह से परिजनों ने रविवार को ही अंत्येष्टि करने की बात कही। शव को मेडिकल कॉलेज के शवगृह में रखवा दिया गया। अंत्येष्टि का समय रविवार को परिजन तय करेंगे।
डीजीपी से इस मामले में छह माह के भीतर आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने का आश्वासन दिया है। इस मामले की जांच कर रहे एसआईटी प्रभारी डीआईजी पीआर देवी ने कहा है कि अंकिता की व्हाट्सअप चैट की भी पड़ताल की जाएगी