केंद्रीय नेतृत्व के सामने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड रखेंगे मुख्यमंत्री

News Khabar Express

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के सामने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड रखेंगे और विकास का भावी एजेंडा साझा करेंगे। नई दिल्ली स्थित भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में भाजपा  शासित मुख्यमंत्रियों व उप मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन रखा गया है। इस सम्मेलन को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे और भाजपा सरकारों की प्रगति की जानकारी लेंगे।

मुख्यमंत्री धामी शनिवार से नई दिल्ली के प्रवास पर हैं। प्रवास पर जाने से पूर्व उन्होंने शासन के अधिकारियों से अपनी सरकार के अब तक कार्यकाल में लिए गए फैसलों, कार्रवाइयों और प्रस्तावों की जानकारी ली। उन्होंने सभी प्रशासनिक सचिवों से उनके विभागों से संबंधित ब्योरा लिया। ये ब्योरा केंद्रीय नेतृत्व को भी भेजा गया है। संगठन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों व उप मुख्यमंत्रियों को अपनी-अपनी सरकारों की प्रगति और भावी एजेंडे के बारे में जानकारी देनी है।

Next Post

अलग-अलग सड़क हादसों में सात कांवड़ियों की मौत हो गई

अलग-अलग हादसों में शनिवार रात सात कांवड़ियों की मौत हो गई। इनमें बैरागी कैंप क्षेत्र में सोते हुए दो कंवड़ियों पर ट्रक चढ़ गया, जबकि अन्य पांच कांवड़ियों की अलग-अलग जगह पर मोटरसाइकिलें दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत हुई। हादसों में मारे गए सभी कांवड़ियों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम […]

You May Like